LIVE अपडेट्स इंदौर: खरगोन टैंकर हादसे में 24 घंटे में 5 मौतें, मृतकों की संख्या 7 पर पहुंची

[ad_1]

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खरगोन के अंजन गांव में दीपावली पर पेट्रोल-डीजल टैंक में ब्लास्ट होने के मामले में शनिवार को 5 लोगों की मौत हो गई। इसमें सु एमवाय अस्पताल में उपचार रत अनिल पिता नत्थू की सुबह मौत हुई। फिर उसके पिता नत्थू पिता नानसिंह (40), हीरालाल पिता सरदार (25), मनु पिता भावसिंह (20) व फिर कन्हैया पिता शेरसिंह की मौत हुई। इस तरह शनिवार को एक-एक कर पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके पूर्व सबसे पहले रंगू उर्फ गुडिया की मौके पर मौत हुई थी जो जलकर कंकाल हो गई थी। फिर दूसरी मौत उसकी ममेरी बहन नीरा की उपचार के दौरान हुई थी। इस दौरान कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से कन्हैया को छोड़कर सभी आपस में रिश्तेदार हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button