रीवा पुलिस की दबिश में 4460 रुपए जब्त: जुआ फड़ में 8 युवक लगा रहे थे हार-जीत का दांव, घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा

[ad_1]
रीवा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- अमहिया थाना अंतर्गत गल्ला मंडी का मामला
रीवा शहर के अमहिया थाना अंतर्गत गल्ला मंडी में चल रही जुआ की फड़ में पुलिस ने दबिश दी है। छापामार कार्रवाई में ताश के 52 पत्तों के साथ 4460 रुपए जब्त हुए है। वहीं पुलिस से बचकर भाग रहे 8 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है। फिलहाल अमहिया पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि 12 नवंबर की रात मुखबिर ने गल्ला मंडी के पास स्थित एक घर में जुआ फड़ चलने की सूचना दी। जानकारी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद टीम बनाकर छापा मारा। पुलिस को आता देख सटोरियों में भगदड़ मच गई। जिधर रास्ता मिला, उधर आरोपी भागने लगे। फिर भी पुलिस ने घेरकर 8 आरोपियों को पकड़ लिया है।
फड़ की तलाशी में 4460 रुपए नकदी और ताश के 52 पत्ते मिले है। जिन्हे जब्ती पत्रक के साथ मौके पर बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। दावा है कि जो भी आरोपी पुलिस ने पकड़े है। वे सभी अपने अपने परिवार के जिम्मेदार है। लेकिन सभी को हार-जीत का दांव लगाना भारी पड़ गया है।
ये सटोरिया गिरफ्तार
मौके से आरोपी मनीष अग्रवाल पुत्र कमला प्रसाद 40 वर्ष निवासी नरेन्द्र नगर, विजय गुप्ता पुत्र कामता प्रसाद 50 वर्ष निवासी गल्ला मंडी, कृष्णचंद गुप्ता पुत्र ईश्वरचंद 48 वर्ष निवासी गल्ला मंडी, दीपू उर्फ कुलदीप सोनी पुत्र रमेश 48 वर्ष निवासी पावर हाउस, सरीफ मंसूरी पुत्र मो. हमीद 49 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह के पीछे, हीरालाल रजक पुत्र राममिलन 50 वर्ष निवासी गल्ला मंडी, रामदास विश्वकर्मा पुत्र सोमनाथ विश्वकर्मा 57 वर्ष निवासी गुप्ता एंड संस के पीछे घोघर थाना कोतवाली, मो. असरफ पुत्र अब्दुल हफीज 40 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह को गिरफ्तार कर थाने लाया है।
Source link