Chhattisgarh

RAIPUR : आईजीपी अजय यादव ने ग्रहण किया पदभार

रायपुर,22 नवंबर। रायपुर के नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता) अजय यादव मंगलवार दोपर को पदभार ग्रहण कियाlयादव ने सिविल लाइन स्थित C4 भवन में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर (रेंज ) का भी पदभार ग्रहण किया है। हाल ही में सरकार ने यादव को नई पदस्थापना दी है।  इससे पहले वो सरगुजा रेंज के आई जी पी के पद पर थे।  वहीँ सुरगुजा में पोस्टिंग के पहले वो रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे। 

Related Articles

Back to top button