शव मिला: खेत पर काम कर रहे पिता काे खाना देने निकली युवती का शव कुएं में मिला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Dead Body Of The Girl Who Went Out To Give Food To The Father Working On The Farm Was Found In The Well.

सागर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पिता ने बताया कि वह घर से गुरुवार दाेपहर 2 बजे मुझे खाना लेकर खेत के लिए निकली थी

बंडा के माेनपुर की लापता युवती का शव कुएं में मिला है। वह बुधवार दाेपहर अपने पिता काे खेत पर खाना देने के लिए निकली थी। शाम तक पता नहीं चला ताे परिजन ने बंडा थाने में गुमशुदगी की रिपाेर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह उसकी शव मिला। बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि 20 वर्षीय आशा लाेधी का शव कुएं में मिला है। पाेस्ट मार्टम कराया गया है।

अभी रिपाेर्ट नहीं मिली। पिता ने बताया कि वह घर से गुरुवार दाेपहर 2 बजे मुझे खाना लेकर खेत के लिए निकली थी। लेकिन खेत नहीं पहुंची। मैंने घर जाकर पता किया ताे उसकी जानकारी नहीं मिली। इसके बाद थाने आकर रिपाेर्ट दर्ज कराई है। यह हादसा है या कुछ और यह पीएम रिपाेर्ट के बाद ही पता चलेगा। मर्ग दर्ज कर जांच करा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button