Chhattisgarh
LIC अभिकर्ता राहुल अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया की शैक्षणिक यात्रा का अवसर

जांजगीर, 16 फरवरी। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) शाखा नैला के अभिकर्ता राहुल अग्रवाल को एलआईसी के कॉर्पोरेट क्लब वार्षिक अहर्ता के अंतर्गत 5 दिवसीय शैक्षणिक यात्रा हेतु सिडनी ऑस्ट्रेलिया के लिए चुना गया है। राहुल अग्रवाल कल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
इस अवसर पर शाखा परिवार, अभिकर्ता साथी और मित्रों ने राहुल अग्रवाल को बधाइयां दीं। राहुल अग्रवाल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने मार्गदर्शक अजय मिश्रा, विकास अधिकारी को दिया है।
यह उपलब्धि राहुल अग्रवाल की कड़ी मेहनत और एलआईसी के प्रति उनकी समर्पण को दर्शाती है। इस यात्रा के दौरान राहुल अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया के बीमा और वित्तीय क्षेत्र के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
Follow Us