स्नातक रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में असमंजस: ग्रेडिंग सिस्टम में पासिंग नंबर नहीं आने पर लिखे जीरो अंक, समझने में आ रही दिक्कत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Neemuch
  • Confusion Among The Students Regarding The Graduation Result Declared Under The New Policy, Zero Marks Written In The Grading System If The Passing Number Is Not Available, Which Is Difficult To Under

नीमच20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्रम विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक कक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। पहली बार ग्रेडिंग सिस्टम से बने रिजल्ट को देख कई विद्यार्थी असमंजस में पड़ गए हैं। जिन विषयों में उन्हें पासिंग नंबर नहीं मिले उसमें जीरो अंक लिखते हुए पूरक दे दी गई है। कॉलेज प्रबंधकों को विद्यार्थियों के रिजल्ट की गणित समझाना पड़ेगी।

नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक की बीकॉम कक्षा का पहला रिजल्ट विवि ने सोमवार को घोषित कर दिया वैसे स्नातक प्रथम वर्ष परीक्षा का रिजल्ट जल्दी आ जाना चाहिए था। विद्यार्थी को जुलाई से स्नातक द्वितीय वर्ष की पढाई शुरू करनी थी, लेकिन नई शिक्षा नीति की वजह से परीक्षा देर से हुई, अब रिजल्ट लेट आ रहा है।

विद्यार्थी को क्रेडिट के आधार ग्रेड दी जा रही है। जैसे कि किसी विद्यार्थी की 400 नंबर से 40 क्रेडिट मिल रही है। कुछ विद्यार्थियों को 300 में से 40 क्रेडिट मिल रही है। क्रेडिट के नंबर में समानता नहीं है। किसी को 40 क्रेडिट मिल रही है तो किसी विद्यार्थी को 39 मिल रही है। रिजल्ट में कहीं भी पूरे अंक नहीं लिखे जा रहे हैं। उसकी जगह ग्रेड दर्ज की गई है।

पहली बार जारी हुए रिजल्ट को लेकर कई विद्यार्थियों में असमंजस है। उन्हें रिजल्ट की गणित समझ नहीं आ रही है। जिसके लिए वह कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं। वे रि-टोटलिंग कराने के लिए जानकारी ले रहे हैं इसमें कई विद्यार्थियों को पूरक मिली है।

लीड कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीकेजैन ने बताया कि नई नीति से पहली बार रिजल्ट बना है। इसमें कुछ विद्यार्थियों को समझने में थोड़ा समय लगेगा। समय-समय पर कॉलेज में इसकी जानकारी भी उन्हें दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button