Chhattisgarh

Korba News: ट्रैक्टर की चपेट में आया 8 साल का बच्चा, मौके पर हुई मौत, नाबालिग चला रहा था वाहन

कोरबा ,16 फरवरी । जिले में ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से आज दोपहर एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोंग दरहा की घटना है। मृतक आर्यन ट्रैक्टर में बैठा था नीचे गिरने पर वह पहिए के नीचे आ गया। जानकारी के मुताबिक, गांव के लोग ट्रैक्टर में सवार होकर सरपंच प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने निकले थे। जिस ट्रैक्टर में हादसा हुआ उसे नाबालिग चला रहा था, चलती गाड़ी में चढ़ने के दौरान वह नीचे गिर गया और पहिए के नीचे आ गया।

घटना के बाद मृतक को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है।

ये है पूरी घटना

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत ढोंग दरहा में गांव वाले ट्रैक्टर में सवार होकर प्रचार करने निकले थे। लौटते समय एक ट्रैक्टर सरपंच प्रत्याशी के बड़े भाई का नाबालिग पुत्र चला रहा था, उसकी चपेट में आर्यन आ गया। परिजनों ने बताया कि आर्यन ट्रैक्टर में ही बैठा हुआ था और अचानक पहिए के नीचे आ गया। बता दें कि घटना के समय की सटीक परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हैं। मृतक आर्यन कक्षा दूसरी का छात्र था, वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता उमाशंकर दैनिक मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार में एक बड़ी बहन भी है, जो अभी पढ़ाई कर रही है।

ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विशेष रूप से इस बात पर नाराजगी जताई गई है कि घटना के बाद से सरपंच प्रत्याशी मलिक राम ने इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई और न ही कोई जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button