GST के विरोध में कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन: शेख चिल्ली के नाम से दुकान खोलकर 1-1 रुपए में बेची पूजन सामग्रियां

[ad_1]
![]()
इंदौर17 मिनट पहले
बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेसियों ने अनूठा प्रदर्शन किया। उन्होंने शेख चिल्ली के नाम से दुकान खोलकर 1-1 रुपए में पूजन सामग्री बेचकर अपना विरोध जताया और मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया।
नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस नेता व एडवोकेट प्रमोद द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बड़ा गणपति चौराहा के पास शेख चिल्ली के नाम से पूजन सामग्री की दुकान खोली। उन्होंने जोर-जोर से आवाज देकर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया और उन्हें 1-1 रुपए में बेची। कांग्रेसियों का कहना है कि लगातार महंगाई बढ़ाती जा रही है। र पूजन सामग्री पर भी 18% जीएसटी लगा दिया गया है। 1 रुपए में पूजन सामग्री बेचने का असर यह हुआ कि कुछ ही देर में सारी पूजन साम्रगियां बिक गई।
भगवान की मूर्तियों पर भी 18% जीएसटी
द्विवेदी ने बताया कि पूजन सामग्रियों के साथ भगवान की मूर्तियों पर भी 18% जीएसटी लगाया गया है। मास्क पर कोई टैक्स नहीं, शराब भी सस्ती, जो काम अंग्रेजों की सरकार ने नहीं किया वह मोदी सरकार ने कर दिया। हम चाहते तो यह पूजन सामग्रियां फ्री में दे सकते थे लेकिन लोग इसे पैसे देकर ही खरीदते हैं। 380 से ज्यादा महिलाओं ने आम की लकड़ियां और पूजन सामग्रियां खरीद ली। पांच सौ ज्यादा बालिकाओं ने गरबे के डंडे पहले से ही ले लिए थे। हम बच्चियों को बुलाकर यहां प्रदर्शन नहीं करना चाहते थे।
किताबों, कॉपियों व पेंसिल पर भी टैक्स
द्विवेदी ने कहा कि सरकार की नीतियां कहां-कहां गलत है, वह सरल तरीके से समझ में आ जाए इसलिए इस प्रकार दुकान संचािलत कर विरोध प्रदर्शन किया गया। विजया दशमी पर हम रावण को मारेंगे, उसके अहंकार को मारेंगे, दूसरी ओर सरकार किताबें-कॉपियों पर भी टैक्स लगा दिया है। पेसिंल पर भी टैक्स लगा दिया है। विजया दशमी पर ये सब बांटकर बच्चों को बताएंगे कि यह अहंकारी सरकार है, इस सरकार का आतंक को देखिए।
Source link




