Korba: छात्रा को प्रेग्नेंट करने वाला आरोपी तेलंगाना से गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा ने छात्रावास में दिया था बच्ची को जन्म

कोरबा, 09 जनवरी । बीते दिन कन्या छात्रावास में एक नाबालिग छात्रा ने नवजात शिशु को जन्म दिया था.इस हाईप्रोफाइल मामले से विभाग में हड़कंप मच गया था।उक्त मामले के आरोपी प्रेमी को पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया है.जानकारी अनुसार शादी का झांसा देकर आरोपी नाबालिग छात्रा से लगातार दुष्कर्म करता रहा, जिससे छात्रा गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दे दिया.यह पूरा मामला कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के एक कन्या छात्रावास का है.
गौरतलब है कि बीते दिनों पोड़ी उपरोड़ा के कन्या हॉस्टल में कुछ दिन पहले एक छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया था और जन्म के बाद नवजात को बाथरूम के खिड़की से बाहर फेंक दिया गया था. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर अजित वसंत ने छात्रावास प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था वहीं उक्त मामले को लेकर बांगो पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी.

बांगो पुलिस ने आरोपी रामकुमार कमरों निवासी ग्राम घुमानीडांड 20 वर्षीय को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. आरोपी शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करता था, जिससे वह गर्भवती हो गई और एक बच्ची को जन्म भी दिया. नवजात शिशु का जिला मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है.