नीमच कृषि उपज मंडी अपडेट: उपज की हुई बंपर आवक, लहसुन की 15 हजार बोरियां आई

[ad_1]

नीमच25 मिनट पहले

रविवार के एक दिन के अवकाश के बाद सोमवार को नीमच कृषि उपज मंडी खुली। जिसमें दूरदराज से किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे। मंडी में सोमवार को उपज की बंपर आवक रही। इसमें लहसुन और सोयाबीन की आवक अधिक बताई जा रही है। आवक अधिक होने के कारण लहसुन मंडी गेट के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे आवागमन भी बाधित रहा।

मंडी सचिव सतीश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन के अवकाश के बाद सोमवार को मंडी खुली है जिसमें दूरदराज से किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे हैं। इसमें उपज सभी मिलाकर लगभग 30 हजार बोरी की आवक रही है। सचिव सतीश पटेल ने बताया कि आज लहसुन में 15 हजार बोरी की आवक रही है और सीजन की आखरी फसल होने के कारण लहसुन की आवक अधिक हुई है। इसमें जीटू श्रेणी का लहसुन लगभग 7 हाजर रुपए क्विंटल के हिसाब से बिका है।

वहीं सामान्य श्रेणी का लहसुन 5 हजार रहा इसी प्रकार सोयाबीन में लगभग 8 हजार बोरी की आवक रही है और मेथी व मूंगफली की भी आवक अच्छी रही है अधिकतर उपज के भाव भी किसानों को अच्छे मिल रहे हैं। आज नीमच कृषि उपज मंडी में मेथी, कलौंजी, गेहूं, चना, धनिया व मूंगफली सहित अन्य उपज की लगभग 30 हजार बोरी की आवक रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button