Kondagaon Police ने चोरी के 06 आरोपियों को 12 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से थाना कोंडागांव द्वारा चोरी हुए रकम 9500 किया गया बरामद।
गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों को न्यायालय के आदेश से भेजा गया जेल।
कोंडागांव, 05 नवम्बर। प्रार्थी प्रेमदास मानिकपुरी पिता स्वं. रामचंद मानिकपुरी, उम्र 60 वर्ष निवासी बम्हनी, थाना कोण्डागांव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, दिनांक 02/11/2022 को रात्रि 10ः00 बजे खाना खाकर अपने बेटे संजय के साथ एक कमरे सोया था। बगल वाले कमरे में पुस्तक के अन्दर नगद 9500/-रूपये को रखा था। रात्रि करीबन 12 से 01 बजे के बीच कुछ आहट आवाज सुनाई देने पर मैं उठकर देखा तो बगल वाले कमरे से कुछ लोग दौड करके घर से बाहर भाग रहे थे प्रार्थी उन्हे कौन हो कर कर आवाज दिया था। फिर वे लोग मेरे घर से भाग गये प्रार्थी बगल वाले कमरे में जाकर देखा तो पुस्तक के अन्दर रखे रकम 9500/- रूपये नही था।
अज्ञात चोरो के द्वारा प्रार्थी के घर मे रखे नगद रकम 9500/- रूपये को चोरी कर लिया गया है कि, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 415/2022 धारा 457, 380, 147 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी को घटना को देखते हुए कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) द्वारा अज्ञात आरोपी को तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तार करने के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शोभराज अग्रवाल के मागर्दशर्न एवं कोण्डागांव एसडीओपी श्री निमितेश सिंह परिहार के पयेर्वेक्षण में आरोपियों के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 03.11.2022 को आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए रकम ₹9500 बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मााननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी :
- हरिलाल सूयर्वंशी पिता लेखन सूयर्वंशी उम्र 35 निवासी राजागांव स्कूलपारा थाना व जिला कोंडागांव।
- चूमन पटेल पिता बन्नूराम पटेल उम्र 20, निवासी ग्राम बम्हनी नयापारा थाना व जिला कोंडागांव,
- धनेश्वर सूयर्वंशी पिता चैनदास सूयर्वंशी उम्र 27 निवासी राजागांव टेमरूपदरपारा थाना व जिला कोंडागांव,
- येशोक नेताम पिता धरमूराम नेताम उम्र 26 निवासी संबलपुर बड़ेपारा थाना व जिला कोंडागांव।
- तीजेन ध्रुव पिता संजय ध्रुव उम्र 22 निवासी संबलपुर थाना व जिला कोंडागांव।
- दैमन मंडावी पिता रामेश्वर मंडावी उम्र 19 निवासी ग्राम बड़े बेंदरी मुरारीपारा थाना व जिला कोंडागांव।
सम्पूर्ण कायर्वाही निरीक्षक भीमसेन यादव थाना प्रभारी कोण्डागांव, सहायक उपनिरीक्षक लोकेश्वर नाग एवं प्रधान आरक्षक हेमु साहू की सराहनीय भूमिका रही।