मातोश्री देवी अहिल्याबाई होल्कर निकली पालकी यात्रा: जगह-जगह हुआ पूजन, एनसीसी, स्काउड गाइड और रेडक्रास के विद्यार्थी हुए शामिल

[ad_1]
खरगोन6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मां देवी अहिल्याबाई की 227 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर देवी अहिल्याबाई उत्कृष्ठ विद्यालय से पालकी शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। मां अहिल्या की मुर्ति का पूजन विधायक रवि जोशी, कल्याण अग्रवाल, विपिन गौर एवं एडिशनल कलेक्टर जेएस बघेल ने पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा मे सर्वप्रथम घोड़े पर सवार मां अहिल्या बनी पूजा सोलंकी सबसे आगे चल रही थी। पीछे बैंड बाजे के साथ पालकी मे मां अहिल्या की मूर्ति विराजमान थी। पालकी के पीछे गणमान्य नगरिक, समाजसेवी कार्यकर्ता एवं समिति के सदस्य चल रहे थे। उनके पीछे एनसीसी, स्काउड गाइड एवं रेडक्रस के बच्चे अनुशासित होकर कतारबद्ध चलते हुए मां अहिल्या की जय घोष करते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस चौराहे, सराफा बाजार, झंडा चौक, सिद्धनाथ महादेव मंदिर होते हुए कुंदा नदी तट स्थित महांकाल मंदिर में पहुँची। यहां आरती कर शोभायात्रा का समापन हुआ। इस दौरान कई समाजसेवी संगठनो जैसे राजेश रावत श्रृंगार मंडल, गायत्री शक्ति पीठ परिवार, जयसवाल समाज, बजरंग दल, करणी सेना एवं अन्य कई संस्थानों ने पालकी का स्वागत एवं स्वल्पहर वितरण किया शोभायात्रा मे कमेटी अध्यक्ष अनिल कोकणे, सोपानराव पवार, परिंद शर्मा, विनोद सकुंडे, मुरलीधर खोडे सहित समाजजन शामिल हुए।




Source link