Chhattisgarh

Janjgir News: एक दिन में 12 हजार से अधिक नागरिकों ने भरा मतदाता संकल्प पत्र

जांजगीर-चांपा 3 अप्रैल ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता एवं स्वीप गतिविधियों के तहत ऑनलाइन मतदाता संकल्प पत्र पोर्टल का शुभारंभ किया था। शुभारंभ होने के पश्चात से ही जिले के नागरिकों में खासा उत्साह दिखा और उन्होंने वेबसाईट https://sveepjanjgirchampa.com/ पर जाकर शपथ लेते हुए अपना मतदाता संकल्प पत्र डाउनलोड किया। 01 दिन में जिले के 12 हजार 15 नागरिकों ने वेबसाईट के माध्यम से संकल्प पत्र प्राप्त किया। जांजगीर-चांपा विधानसभा में 4066, अकलतरा विधानसभा में 2389, विधानसभा पामगढ़ में 3334, विधानसभा सक्ती आंशिक में 1107 एवं विधानसभा जैजैपुर आंशिक में 1119 नागरिकों ने वेबसाईट में अपनी जानकारी भरकर संकल्प पत्र प्राप्त किया। संकल्प पत्र के साथ नागरिकों ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

Related Articles

Back to top button