आज मुख्यमंत्री जामगाव एम में हर्बल्स एक्सट्रेक्शन इकाई का करेंगे लोकार्पण

दुर्ग,29 जून 2025/ जामगाव एम में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित आयुर्वेदिक औषधि इकाई एवं केन्द्रीय भण्डार गृह तथा स्पेयर बायोटेक प्रा.लि. अंतर्गत निर्मित हर्बल्स एक्सट्रेक्शन इकाई का लोकार्पण 29 जून की सुबह 11 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता केदार कश्यप मंत्री, वन एवं जलवायु परिवर्तन करेगे।

अति विशिष्ट अतिथि विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री दुर्ग अति विशिष्ट अतिथि निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 डॉक्टर स्वामी कैलाशनंद गिरी जी महाराजआचार्य महामण्डलेश्वर विशिष्ट अतिथि भूपेश बघेल विधायक पाटन एवं पूर्व मुख्यमंत्री, विशिष्ट अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग, विकास मरकाम अध्यक्ष आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य, पंरपरा एवं औषधि पादप बोर्ड रामसेवक पैकरा छत्तीसगढ़ वन राज्य विकास निगम लिमिटेड, विधायक रिकेश सेन, गजेन्द्र यादव, ललित चन्द्राकर, डोमनलाल कोर्सवाड़ा, श्रीमती कीर्ति नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत, पाटन श्रीमती तुलसी रोहित सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत जामगांव (एम) सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे।
यह जानकारी अनिल कुमार साहू (से) प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित अनूप अग्रवाल डायरेक्टर हर्बल एक्सट्रेक्शन इकाई (स्पेयर)ने दी।