Chhattisgarh

Janjgir Big News : नैला दुर्गा पंडाल और मेला परिसर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, 4 चाकू, नेल के साथ युवकों को पकड़ा, 2 हजार स्टील के कड़े भी जब्त…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर कर नैला दुर्गा पंडाल और मेला परिसर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई और 4 चाकू, नेल के साथ युवकों को पकड़ा है. साथ ही, 2 हजार स्टील के कड़े भी उतरवाए गए हैं. कल भी 1700 कड़े उतरवाए गए थे. रोज लाखों की भीड़ को देखते हुए दुर्गा पंडाल के पास और मेला परिसर में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और पुलिस की एहतियातन जांच से अभी तक कोई विवाद नहीं हुआ है.

आपको बता दें, नैला का दुर्गा उत्सव, छग ही नहीं देश भर में प्रसिद्ध है और रोज लाखों लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसे लेकर पुलिस अलर्ट है और सन्दिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. इसके तहत, 4 चाकू को जब्त किया गया है, वहीं एहतियातन 2 हजार स्टील के कड़े फिर युवकों से उतरवाए गए हैं. कल 1700 कड़े उतरवाए गए थे.

Related Articles

Back to top button