Chhattisgarh

धमतरी-मेघा से कुरूद मुख्य मार्ग बंदकर प्रदर्शन किया

धमतरी, 03 दिसंबर। ग्राम सौंगा के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर मेघा से कुरूद मुख्य मार्ग बंद कर दिया था। महानदी में अवैध रेत उत्खनन से आक्रोशित ग्राम सौंगा के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर मेघा से कुरूद मुख्य मार्ग बंद कर प्रदर्शन किया। अवैध रेत खदान चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

राज्य सरकार ने अवैध रेत खदानों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके बावजूद रेत माफिया ग्राम सौंगा के महानदी तट पर लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। रेत माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि पोकलेन मशीन लगाकर दिन रात अवैध खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने महानदी में रेत का अवैध उत्खनन रोकने व कार्रवाई के लिए कलेक्टर, खनिज विभाग व तहसीलदार मगरलोड को लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि खनिज विभाग की सांठगांठ से महानदी में रेत के अवैध उत्खनन का खेल चल रहा है। नदी से अवैध रेत खनन बंद होते तक ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। चक्काजाम होने से राहगीर परेशान होते रहे। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई थी। प्रदर्शन में सरपंच भूषण लाल साहू, ग्रामीण अध्यक्ष तुलसीराम साहू, सचिव कृष्णा साहू, हेमंत साहू, युवराज साहू, मुकेश साहू, रामस्वरूप साहू, रंजीता साहू, चंपा नागरची, फागूराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए।

Related Articles

Back to top button