लोक अभियोजकों की संभागीय कार्यशाला: अपराधी के मोबाइल की लोकेशन, कॉल डिटेल, सीसीटीवी कैमरे के साक्ष्य वैज्ञानिक तरीके से संग्रहित करें: कलेक्टर

[ad_1]

रीवा8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा शहर के कलेक्ट्रेट स्थित मोहन सभागार में लोक अभियोजकों की संभागीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर मनोज पुष्प ने किया। लोक अभियोजकों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अपराधों को रोकने का प्रयास करें। साथ ही अपराधियों को दण्डित कराने के लिए समन्वित प्रयास बनाए। पुलिस अपराध की सावधानी से विवेचना करें।

प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखने में भी सावधानी रखें। अपराध से जुड़े साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से एकत्रित करें। इसके लिए आधुनिक सूचना संचार और तकनीक का उपयोग करें। अपराधी के मोबाइल की लोकेशन, कॉल डिटेल, सीडीआर, सीसीटीवी कैमरे के साक्ष्य आदि को वैज्ञानिक तरीके से संग्रहित करें। प्रकरण में इन्हें तार्किक ढंग से कोर्ट में प्रस्तुत करें।

कलेक्टर ने बताया कि यदि हमने सही दिशा में प्रयास किए तो अगले 5 वर्षों में रीवा जिला अपराधियों को सजा दिलाने में अच्छी सफलता मिलेगी। जघन्य और सनसनीखेज अपराधों की विवेचना, साक्ष्य संग्रहण में रीवा पुलिस अच्छा कार्य कर रही है। शहर से देहात कर पुलिस का अपराधियों में शिकंजा है। नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि असामाजिक तत्वों और अपराधियों से निपटने में सोशल मीडिया का उपयोग करें। लोक अभियोजक महत्वपूर्ण सूचनाएं वाट्सएप के माध्यम से अवगत कराएं। पुलिस वारंटी की तामीली और स्थाई फरार वारंटियों की गिफ्तारी में तत्परता दिखाती है। लेकिन कई बार इसमें विभिन्न कारणों से कुछ देर हो जाती है।

कार्यशाला में अपर न्यायाधीश प्रवीण पटेल ने दस्तावेजों व साक्ष्यों के प्रस्तुतीकरण की जानकारी दी। साथ ही इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के संबंध में मार्गदर्शन दिया। विशेष न्यायाधीश कंचन गुप्ता ने महिला संबंधी अपराध, पॉक्सों एक्ट, सहायक जिला लोक अभियोजना अधिकारी सूर्य प्रसाद पाण्डेय ने स्थानीय आपराधिक विधियों पर अपने विचार व्यक्त किए।

इंजीनियरिंग कालेज के प्रो. डॉ. उत्तम द्विवेदी ने वैश्विक मानव मूल्य और सहायक लोक अभियोजन अधिकारी मनोज तिवारी ने रिवर्स वर्डन आफ प्रूफ विषय की जानकारी दी। कार्यशाला में उप संचालक अभियोजन, जिला अभियोजन अधिकारी सुशील कुमार शुक्ला, संभाग के सभी जिलों के लोक अभियोजन एवं सहायक लोक अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button