पत्नी ने अंडा नहीं बनाया तो पति ने जिंदा जलाया: 6 दिन बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम, पति बोला- पत्नी ने खुद ही तेल डालकर अपने आप को फूंका

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- After 6 Days, During The Treatment, The Husband Said – The Wife Herself Blew Herself By Pouring Oil
सीधी24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीधी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने केरोसिन डालकर अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। आग में झुलसी महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां महिला ने आज दम तोड़ दिया। घटना 6 नवंबर की है। जहां सीधी जिले के मड़वास थाना इलाके के दरीमान डोल गांव की है।
नहीं बनाया तो मारपीट की और आग लगा दी – पीड़िता
मौत से पहले पीड़िता रानी कोल ने मामले के बारे में रीवा अस्पताल चौकी पुलिस को बताया की उसका पति बुद्धसेन कोल से अंडा बनाने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान बुद्धसेन ने पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर मेरे ऊपर आग लगा दी।
मायके वालों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना में महिला बुरी तरह जल गई थी। आवाज़ सुनकर आस पास वाले पहुंचे और आग बुझाए। जानकारी पर महिला के मायके वाले पहुंचे और रोड पर गंभीर हालत में पड़ी महिला को अस्पताल लेकर आए। सीधी जिला अस्पताल से उसको रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया। एक सप्ताह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद महिला ने आखिरकार दमतोड़ दिया। पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर जांच के लिए मड़वास थाने भिजवा दिया।
खुद से लगाई आग- पति
मड़वास पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की पत्नी ने खुद आग लगाई है। पति ने बताया कि उसने अधिक शराब पी रखी थी। पत्नी से 100 रुपए लेकर वह अंडा खरीदकर लाया था। उसके बाद अंडा बनाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। पति के मुताबिक पत्नी ने खुद तेल डालकर आग लगा ली थी।
Source link