Chhattisgarh

ED की रिमांड में मनेगी IAS समीर विश्नोई और इन कारोबारियों की दिवाली! 6 दिनों में खुल सकता है काला-चिट्ठा

रायपुर: कोर्ट ने IAS समीर विश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी की रिमांड को आगे बढ़ा दिया है. कोर्ट की तरफ से प्रवर्तन निदेशालय को 6 दिन रिमांड की मंजूरी मिल गई है. वहीँ इस मामले में कोर्ट ने होम फ़ूड की डिमांड को नकार दिया है. मामले में अगली सुनवाई 27 अक्टूबर होगी।बता दें कि पिछली सुनवाई में रायपुर की अदालत ने 8 दिन की रिमांड मंजूर की थी। हालांकि ईडी की टीम ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। इन 8 दिनों में ED को कई तरह के सबूत मिले हैं। इसमें कोल अवैध वसूली के भी सबूत शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button