अशोकनगर में पानी में डूबने से हो रही है मौत: पिछले 3 दिनों में 5 लोगों की गई जान, पढ़िए…पूरी खबर

[ad_1]

अशोकनगर2 मिनट पहले

अशोकनगर जिले में अतिवृष्टि होने की वजह से जलभराव वाले 20 से अधिक स्थानों पर 144 लगाकर उनके रास्ते बंद कर दिए थे। लेकिन जैसे ही बारिश का दौर थम गया तो फिर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। तालाबों की मोरी से गिरने वाले पानी एवं तालाबों में नहाने के लिए लोगों का जाने का सिलसिला शुरू हो गया। बीते दिनों 3 दिन में सिलसिलेवार तरीके से 5 जानें चली गई। लेकिन इस समय भी तालाबों पर लापरवाही देखी जा रही है। शहर के अमाही तालाब एवं तुलसी सरोवर तालाब पर 10 साल से लेकर 20 साल तक के बच्चे बड़ी संख्या में नहाने जा रहे हैं। ऐसे में उनके पानी में फिसलने का खतरा बना रहता है। बारिश थमने के बाद लोगों के द्वारा जलाशयों को जाने वाले स्थानों पर लगाए गए बैरिकेड हटा दिए। अब मौज मस्ती करने के लिए पहुंचने लगे। रविवार को भी बड़ी संख्या में यही नजारा देखा गया।

अबतक इनकी हुई मौत

बुधवार को मुंगावली से स्कूल से पढ़ने के बाद अपने घर नेहरू बमोरी साइकिल से नीतेश सेन (12) चला गया। लेकिन भाई घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की और रास्ते में एक पोखर में डूबा मिला। इसी तरह गुरुवार को अशोकनगर से चार दोस्त अमाही तालाब में नहाने गए थे। जिनमें से 2 अमित ओझा (17) एवं नितिन अहिरवार (19) डूब गए। 2 दोस्तों ने डर की वजह से नहीं बताई और दूसरे दिन जाकर शक्ति से पूछताछ के बाद बताया तब जाकर तलाश शुरू की। इसी तरह शुक्रवार को मुंगावली क्षेत्र के महोली गांव में दो चचेरी बहन ने सीमा (21) एवं रवीना आदिवासी (19) गांव के पास में ही डैम में नहा रही थीं। तभी रवीना पानी में डूबने लगी, जिसके बाद बचाने गई सीमा भी उसके साथ ही पानी में डूब गई जिससे दोनों की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button