Chhattisgarh

DHAMTARI NEWS : पोस्टआफिस वार्ड में बच्चों ने कंचे और महिलाओं ने फुगड़ी का आनंद लिया

छत्तीसगढि़या ओलंपिक का आयोजन

धमतरी, 9 अक्टूबर। धमतरी के पोस्टआफिस वार्ड में छत्तीसगढि़या ओलंपिक का रविवार को आयोजन किया गया। बच्चों ने कंचे और महिलाओं ने फुगड़ी का आनंद लिया। अन्य खेलों का रोमांच भी देखते ही बना।महापौर विजय देवांगन और नगर निगम धमतरी के लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ दोपहर 12 बजे शिव सिंह वर्मा शासकीय उमावि के मैदान में किया। महापौर विजय देवांगन ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों में अपना जौहर दिखाने की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को भी तवज्जो देने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए शुरू किए गए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन समाज में खेलों का वातावरण तैयार किया जाएगा। राजेश ठाकुर ने कहा कि इस आयोजन से जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीयस्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि इसके बाद जोन स्तर, फिर विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हो सकते हैं। पोस्टआफिस वार्ड में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल स्पर्धाएं हुई। एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद के मुकाबले हुए। बच्चे कच्चे खेलकर और महिलाएं फुगड़ी खेलकर रोमांचित हुईं। इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व शारीरिक शिक्षा शिक्षक , खिलाड़ी सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button