गर्ल्स स्कूल की छात्राएं आपस में भिड़ीं: साथी छात्रा ने क्लास में ही पीटा, तमाशबीन खड़ीं देखती रहीं क्लासमेट

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)2 घंटे पहले

छतरपुर महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स स्कूल में छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते छात्राओं ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में एक छात्रा घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स स्कूल के 11 वी क्लास में पढ़ रही छा‌त्रा दूसरी छात्रा पर व्यंग कर रही थी, जोकि मना करने पर भी नहीं मानी। घायल छात्रा ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से करने की बात कही तो वह उसे मारने को आमादा हो गई। जिसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक छात्रा के चेहरे और मूह पर चोटें आई हैं।

मारपीट में छात्रा के चेहरे मे कई जगह चोट के अलावा शरीर में भी चोटें आई हैं। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उसे ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है।

साथी छात्रा ने बताया आंखों देखा हाल

प्रत्यक्षदर्शी छात्रा ने बताया कि वह भी 11वीं कक्षा में साथ ही पढ़ती है। इन दोनों में पहले बहस हुई फिर क्लास की दूसरी छात्रा ने इसे जमीन पर पटक-पटक कर जमकर पिटाई कर दी। जिसे मैंने बीच-बचाव कर बचाया है। बाकी छात्राएं खड़े-खड़े तमाशा देख और हंस रही थीं।

स्कूल छोड़कर लौटे थे पिता

वहीं उसके पिता ने बताया वह रोज की तरह बच्ची को स्कूल छोड़ कर आए और ड्यूटी चले गए थे। मुझे स्कूल से फोन आया कि आपकी बच्ची का अन्य छात्रा से झगड़ा हो गया है, और जब तक अस्पताल आए तब तक उनकी बच्ची को वहां लाया जा चुका था। साथी छात्रा से उसका झगड़ा हुआ है और उसके द्वारा मारपीट की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button