Chhattisgarh

घर में आग लगाने वाले आरोपी को Janjgir Police ने किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा,02 अप्रैल I 31 मार्च 2023 को प्रार्थी लाइट बंद होने के कारण अपने घर के बाहर बैठा था उसी समय अनुज सारथी आया और पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी के घर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। जिसके कारण घर में रखे सामान टीवी कूलर खाट कपड़ा बैंक पासबुक जैसे अन्य सामग्री जल गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 233 /23 धारा 436, 427 भादवि पंजीबद्ध किया गया
विवेचना के दौरान आरोपी अनुसार अनुज सारथी उम्र 20 वर्ष निवासी इंदिरानगर कटपड़ी पारा वार्ड क्रमांक 22 जांजगीर को 01.04.23 को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केवट एवं सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद महार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button