Chhattisgarh

CRIME NEWS : प्रार्थी के बैंक खाता से छल पूवर्क 9 लाख 70 हजार की राशि गबन करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

0. आरोपी पंकज मानिकपुरी प्रार्थी के बैंक खाते मे वर्ष 2022 से कर रहा था गबन

प्रार्थी हितेन्द्र मांझी पिता स्व. टिकम सिंह मांझी, उम्र 45 वर्ष,निवासी कोरगांव, थाना विश्रामपुरी, थाना विश्रामपुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी पंकज प्रवीण मानिकपुरी पिता घनश्याम मानिकपुरी योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर, प्रार्थी के नेट बैंकिंग का आई.डी. पासवर्ड एवं बैंक खाते से लिंक मोबाईल नम्बर का सिम चोरी कर उसके बैंक खाते को नेट बैंकिंग से आपरेट कर चोरी कर प्रार्थी के खाते में जमा रकम 9,69,299.50/रूपये का गबन किया है कि रिपोर्ट पर आरापी के खिलाफ थाना विश्रामपुरी में अपराध कमांक 21/2023 धारा 379, 420, 201 भादवि 66 (डी) आई.टी.एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इतनी बड़ी रकम की धोखाधड़ी के मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल; के आदेश से एडीशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मागर्दशर्न एवं एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पयर्वेक्षण में तत्काल आरोपी पंकज प्रवीण मानिकपुरी पिता घनश्याम मानिकपुरी, जाति पनिका, उम्र 20 वर्ष, निवासी कोरगांव, थाना विश्रामपुरी, जिला कोण्ड़ागांव की पातासाजी कर 18.03.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय केशकाल में पेश किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुरी निरीक्षक रवि शंकर ध्रुव, निरीक्षक प्रलहाद यादव, उप निरीक्षक कैलाश केशरवानी, सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक संतराम नायक, आरक्षक भोजेन्द्र पटेल, बुधराम मण्डावी एवं दुर्गा प्रसाद मण्डावी का भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button