हनुमानगढ़ में उप लोक सेवा केंद्र शुरू: चुरहट विधायक ने किया शुभारंभ, 25 गांव को मिलेगा योजनाओं का लाभ

[ad_1]
सीधी35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीधी जिले का हनुमानगढ़ वैसे तो एक नायब तहसीलदार के बैठने का क्षेत्र है। इसका वृत्त यहीं हनुमानगढ़ लगता है, लेकिन पिछले 15 वर्षों से कोई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद नहीं है। यह सिर्फ नाम का उप तहसील मानी जा रही है। आज भी सारे काम रामपुर नैकिन तहसील से हो रहे हैं। रामपुर नैकिन तहसील में एक कमरा हनुमानगढ़ वृत्त के लिए अलग कर दिया है।
वर्षों से उठ रही मांग को अब अंजाम तक देने के लिए चुरहट विधायक सरदिंदु तिवारी ने एक आवश्यक कदम उठाया है। जहां लोग अब अपने गांव क्षेत्र में ही योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। आज ग्राम पंचायत क्षेत्र हनुमानगढ़ में उप लोक सेवा केंद्र शुभारंभ कर दिया है।
इन योजनाओं का लाभ अब गांव में ही मिलेगा
उप लोक सेवा केंद्र खोले जाने को लेकर कई बार मांग उठी थी। इस बार अब यह स्थाई रूप से यहां खोल दिया है। इस उप लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी की प्रति, वृद्धावस्था पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आधार, समग्र आईडी विवाह पंजीयन सहित 271 प्रकार की सेवाएं प्राप्त हो सकेगी।
इनकी रही उपस्थित
उप लोक सेवा केंद्र खोलने के दौरान चुरहट विधायक शरदिंदु तिवारी के साथ भाजपा के कई बड़े और कद्दावर नेता मौजूद रहे हैं। हनुमानगढ़ के चर्चित चेहरे और नाम भानु पांडे, नारायण प्रसाद तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में आम ग्रामीण मौजूद रहे हैं।



Source link