National

Crime News : ऑनलाइन सट्टा खिलाते 6 आरोपी गिरफ्तार

चित्तौरगढ़, 24 अप्रैल । फर्जी आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते 6 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तीन लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, एक डोंगल और लैपटॉप चार्जर जब्त किया है. लैपटॉप में लाखों का हिसाब मिला। ये सभी आरोपी पेड़ के नीचे बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेलते हैं। इनमें एक सांसद और पांच चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं। मामला गंगरार थाना क्षेत्र का है।

थानाध्यक्ष शिवलाल मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मेडीखेड़ा रेलवे फाटक के पास जमीन पर पेड़ के नीचे 5-6 लड़के ऑनलाइन सट्टा खेल रहे हैं. दूसरे लोगों की आईडी बनाकर लैपटॉप और मोबाइल पर सट्टा लगा रहे थे, जिससे उन्हें फायदा हो रहा था। सूचना पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां 6 लड़के लैपटॉप और मोबाइल से चैट कर रहे थे। पुलिस को देख सभी भागने लगे।

पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और उनके नाम-पते पूछे। इन सभी ने अपना नाम चंदेरिया निवासी कमलेश पुत्र गोटूलाल जाट, भूपालसागर निवासी मुकेश पुत्र बद्रीलाल जटिया, नीमच, सांसद राहुल पुत्र लक्ष्मीनारायण पाल गादरी, बस्सी निवासी अजय पुत्र गोपाल वैष्णव, हेमंत कुमार पुत्र हेमंत कुमार बताया. राजेश कुमार पायक व सदास निवासी विनोद जाट पुत्र मेघाजी जाट।

Related Articles

Back to top button