पीडीएस की 15 कंट्रोल दुकानों को नोटिस: ई -केवाईसी की प्रगति धीमी पाए जाने पर एसडीएम ने की कार्रवाई, आवंटन भी होगा निरस्त

[ad_1]

श्योपुर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार की शाम पीडीएस दुकानों की समीक्षा के दौरान एसडीएम लोकेंद्र सरल ने जिले भर की 15 कंट्रोल दुकानों का ई-केवाईसी फीडिंग कार्य बेहद धीमा पाया। इसे लेकर उन्होंने 15 पीडीएस दुकानों के सेल्समैनों को नोटिस जारी किए हैं। इन दुकानों के आवंटन को निरस्त करने के भी निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मंगलवार की शाम राशन वितरण की समीक्षा की गई। इस दौरान उपभोक्ताओं की ई-केवायसी, मोबाइल सीडिंग कार्यों में उदासीनता पर 15 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

एसडीएम सरल ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न और उक्त योजना में संलग्न लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों के ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा की गई थी। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कराहाल ब्लॉक के हितग्राहियों की आधार सीडिंग का कम से कम 60 प्रतिशत कार्य 20 नवंबर तक पूर्ण किया जाए।

इन दुकानों के सेल्समैन को दिए नोटिस

प्रगति की समीक्षा के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान आवदा, सेमल्दा हवेली, पिपरानी, खेरी, कलमी, बूढेरा, खिरखिरी, कलारना, झरेर, चितारा, कैलोर, मेहरवानी, भोटूपुरा, पहेला, डोब दुकानों की ई-केवाईसी की प्रगति धीमी रहने पर नोटिस जारी किए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button