Chhattisgarh

Bijapur : क्षमता वर्धन पर हुआ बीजादूतीर स्वयंसेवकों का छठवां संवेदीकरण

बीजापुर 22 नवंबर | जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के साझा सहयोग से बीजादूतीर कॉर्नर मे बीजापुर अंतर्गत छठवां संवेदीकरण कार्यक्रम संपन्न किया गया, जिसमें संबंधित चारों विकास खंडों से नए स्वयंसेवक शामिल हुए , कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल एवं सुदूर क्षेत्रों में शासन द्वारा संचालित योजना एवं कार्यक्रम को ग्रामीण जन तक जागरूकता के माध्यम से पहुंचाना है वहीं दूसरी ओर गांव के युवाओं को स्वरोजगार एवं स्वालंबन के माध्यम से गांव विकास एवं सामुदायिक कार्यक्रम से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है ।

कार्यशाला में जन शिक्षण संस्थान बीजापुर की ओर से ट्रेनर के रूप में मोहन चौहान एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शामिल हुए ,जिनके द्वारा संस्था से संचालित 9 रोजगार मूलक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं युवा किस प्रकार से इन संचालित प्रशिक्षण एवं अपने जीवन से जुड़ी हुई कौशल को बेहतर करके अपने लिए रोजगार पैदा करने के गुणों को विस्तार से परामर्श भी दी गई, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को पॉल कुमार जिला समन्वयक के द्वारा नए स्वयंसेवकों को समझाया गया, एवं कार्यक्रम के पांच केंद्र बिंदु एवं स्वयं व सामाजिक व्यवहार परिवर्तन पर भरत साहू डीएमसी बीजापुर के द्वारा अंत में स्वयंसेवकों को बताते हुए शुभकामनाए दी।

Related Articles

Back to top button