इंदौर में अभिव्यक्ति का उल्लास: दूसरे दिन भी जमकर थिरके पार्टिसिपेंट्स, खूब जमा गरबे का रंग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • On The Second Day Too, The Participants Danced Fiercely, The Color Of Garba Accumulated A Lot.

इंदौर18 मिनट पहले

इंदौर में दूसरे दिन भी गरबों का जोरदार आगाज हुआ। मां दुर्गा की आरती कर गरबा की शुरुआत की गई। रात तक पार्टिसिपेंट्स गरबों की अलग-अलग धुन पर खूब थिरके। दैनिक भास्कर के गरबा महोत्सव को देखने पूरे शहर के लोग जुट रहे हैं। अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में पार्टिसिपेंट्स अलग-अलग थीम पर ड्रेसेस पहन कर आ रहे हैं। कुछ धुन पर स्टेप्स में गरबा कर रहे हैं तो कुछ फ्री स्टाइल गरबा कर मां की आराधना कर रहे हैं। बायपास पर द पार्क होटल के नजदीक दस्तूर डिलाइट गार्डन में अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

पार्टीसिपेंट्स परंपरागत ड्रेस पहनकर पहुंचे थे।

पार्टीसिपेंट्स परंपरागत ड्रेस पहनकर पहुंचे थे।

गरबा शुरू होने से पहले खास ड्रेस पहनकर की मां की आरती।

गरबा शुरू होने से पहले खास ड्रेस पहनकर की मां की आरती।

पार्टीसिपेंट्स गरबा खेलने के लिए पूरे उत्साह में नजर आए।

पार्टीसिपेंट्स गरबा खेलने के लिए पूरे उत्साह में नजर आए।

ग्रुप गरबा करने के लिए काला चश्मा और एक जैसी ड्रेस पहनकर पहुंचे पार्टीसिपेंट्स।

ग्रुप गरबा करने के लिए काला चश्मा और एक जैसी ड्रेस पहनकर पहुंचे पार्टीसिपेंट्स।

पारंपरिक गरबा ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रहे थे पार्टीसिपेंट़स।

पारंपरिक गरबा ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रहे थे पार्टीसिपेंट़स।

ABHIVYAKTI लिखकर भी गरबा किया।

ABHIVYAKTI लिखकर भी गरबा किया।

गरबा के दौरान युवतियों ने फोटो भी खिंचवाए।

गरबा के दौरान युवतियों ने फोटो भी खिंचवाए।

अलग-अलग सर्कल में ग्रुप में गरबा करते नजर आए पार्टीसिपेंट्स।

अलग-अलग सर्कल में ग्रुप में गरबा करते नजर आए पार्टीसिपेंट्स।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button