सहस्त्रबाहु जयंती महोत्सव: महिलाओं और बच्चों ने फिल्मी एवं नाट्य कलाकारों की एक्टिंग कर बटोरी तालियां

[ad_1]
हरदा10 मिनट पहले
हैहयवंशी क्षत्रिय ताम्रकार कसेरा समाज के पांच दिवसीय भगवान सहस्रबाहु जयंती महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जयंती महोत्सव के चौथे दिन फिल्मों और टीवी चैनलों में आने वाले धारावाहिक के कलाकारों का अभियन किया गया।जिसमें समाज की महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।महिला संगठन की उपाध्यक्ष रानी चंद्रवंशी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान फिल्म शोले में हेमा मालिनी के बसंती का रोल वंदना नायक, बाहुबली फ़िल्म की शिवगामिनी का रोल रानी चंद्रवंशी, भूलभुलैया फ़िल्म की मजूलिका का रितिका चंद्रवंशी,जोधा अकबर में जोधा का अभिनय मुस्कान चंद्रवंशी, ओम शांति ओम की शांति का नेन्सी चंद्रवंशी,तारक मेहता का उल्टा चश्मा का जेठा एवं दया का रोल मान्या एवं यशस्वी चंद्रवंशी ने किया।महिला संगठन की अध्यक्ष वैशाली चंद्रवंशी ने बताया कि जिसमे प्रथम स्थान मुस्कान चंद्रवंशी, दूसरा रानी चंद्रवंशी एवं तीसरा स्थान रितिका चंद्रवंशी एवं वंदना नायक को मिला।इस दौरान मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर सभी कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
अध्यक्ष वैशाली चंद्रवंशी ने बताया कि जयंती महोत्सव के दिन समाज के सभी घरों में महिलाओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी। वहीं, गढ़ीपूरा मोहल्ले में भगवान सहस्त्रबाहु चौक पर एकत्रित होकर पूज-अर्चना करने के बाद शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकली जाएगी। उन्होंने बताया कि अजनाल नदी के किनारे भगवान गुप्तेश्वर मंदिर परिसर में भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन अर्चना के बाद सहभोज आयोजित होगा।







Source link