29 को छतरपुर पहुंचेंगे सीएम: आप पार्टी क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में सौंपेगी ज्ञापन

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम शिवराज 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे छतरपुर के बिजावर पहुंचेंगे। यहां आयोजित मौनिया महोत्सव में होंगे शामिल। सीएम शिवराज के बिजावर आगमन पर आम आदमी पार्टी अपने नेता अमित भटनागर के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं, क्षेत्र में व्याप्त भ्र्ष्टाचार सहित जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे।

आप नेता अमित भटनागर का कहना है कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार के बुरे हाल है। नेताओं और अधिकारियों की मिली भगत से बिजावर क्षेत्र की जनता नशा, भ्र्ष्टाचार, अधिकारियों की मनमानी से त्रस्त हैं। अधिकारी खुले आम पैसे लेते है और ऊपर तक हिस्से की बात करते है, जिस सम्बन्ध में शनिवार 29 अक्टूबर शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराएंगे। साथ ही केन बेतवा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की मनमानी से भी अवगत कराएंगे। अमित भटनागर ने आशा जताई कि मुख्यमंत्री उनके नाम पर हो रही लूट व जन समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दे हल करेंगे। बता दें कि शनिवार 29 अक्टूबर को छतरपुर पहुंच रहे हैं।

सीएम के साथ मौनिया महोत्सव में शिरकत करेंगे 5 मंत्री

छतरपुर जिले के बिजावर में आयोजित होने जा रहे मौनिया महोत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश के 5 मंत्री शिरकत करेंगे। बताया गया है कि मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, बृजेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव और जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने आयोजन में शामिल होने की सहमति दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 29 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे बिजावर पहुंचेंगे।

​​​​​​​

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button