Chhattisgarh
BALCO भाजपा मंडल के 7 दिवसीय प्रवास पर विस्तारक संजय यादव, घर-घर जाकर किया मतदाताओं से संपर्क

कोरबा, 30 जून आज बाल्को भाजपा मंडल वार्ड क्रमांक 36 विस्तारक संजय यादव का प्रवास हुआ . विस्तारक संजय यादव झारखंड से आये हुए है.

जिन्होंने आज बूथ क्रमांक 97 109 110 में जाकर व्यक्तियों मतदाताओं से संपर्क किया गया एवं ऐसे परिवार जो पहले अन्य पार्टी में कार्य करते थे ऐसे भाइयों बहनों को अपनी विचारधारा अपने इस परिवार में श्रीफल भेंट करके अपनी पार्टी की गमछा पहनाकर इस परिवार में शामिल किया गया ऐसे कई परिवार को शामिल कराया गया.

इस अवसर पर बालकों मंडल के वरिस्ट घनश्याम पटेल महेंद्र चंद्रा आलोक तिवारी डॉक्टर के एल राठौर बूथ अध्यक्ष 110 का मोहन दास महंत बुथ अध्यक्ष 109 का रामसहाय साहू उपस्थित थे.
Follow Us