Chhattisgarh

CG NEWS:जिला स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का शुभारंभ

कोण्डागांव,28 अगस्त । जिला स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का शुभारंभ जिला मुख्यालय के विकास नगर  स्टेडियम मैदान में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री आदिम जाति एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहन मरकाम के द्वारा किया गया।



इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष जिला कोण्डागांव भगवती पटेल, सदस्य शाकंभरी बोर्ड अनुराग पटेल , अध्यक्ष जनपद पंचायत कोण्डागांव शिवलाल मंडावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल महेंद्र नेताम, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोण्डागांव वर्षा यादव, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, एसडीएम अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान, तहसीलदार विजय मिश्रा, वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार, सहित जिले के प्रतिभावान बच्चों एवं अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों, प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया।

जिसमें में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया और जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों के महिला वर्ग के मध्य रस्सा खींच का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम के द्वारा सीटी बजाकर किया गया। उक्त मैच में जनप्रतिनिधि महिला वर्ग विजेता रहा।

तत्पश्चात पुरुष वर्ग जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी के मध्य गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम प्रथम स्थान रहे, वहीं द्वितीय स्थान पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने विजेता सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

उद्घाटन अवसर पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कोण्डागांव, आत्मानंद हिंदी मीडियम विद्यालय तहसीलपारा के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो काफी रोचक रहा। जिसे देखकर मंत्री मरकाम ने स्वागत गीत में प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कोण्डागांव एवं स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल तहसील पारा  को नगद पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया गया किया।

Related Articles

Back to top button