शिवपुरी में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर: बाइक सवार किसान दंपती सहित दो बच्चे घायल, दशहरा और फसल कटवाने जा रहे थे अपने गांव

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Two Children Including Bike Riding Farmer Couple Injured, Dussehra And Were Going To Harvest Their Village
शिवपुरी39 मिनट पहले
शिवपुरी के कोलारस में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती सहित दो मासूम बच्चे घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल दंपती दशहरा मनाने और फसल काटने कोलारस से अपने गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। फिलहाल सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।
सोयाबीन की फसल काटने गांव जा रहा था परिवार
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 26 वर्षीय आशा जाटव ने बताया कि वह कोलारस में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए रहती है। उसकी ससुराल ढकरोरा में है। खेत में सोयाबीन की फसल खड़ी हुई है। साथ ही कल दशहरा का पर्व भी था जिसे मनाने के लिए वह अपने पति किशन लाल और उसके बेटे रचित (8) और बेटी राशि (6) के साथ बाइक से गांव जा रही थी। जब वह गणेशखेड़ा गांव से होकर गुजर रहे थे तभी पीछे से एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सभी बाइक सवार बुरी तरीके से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने 108 की मदद से उन्हें शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसके पति और उसकी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।
Source link