राजगढ़ में कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई: 21 पंचायत सचिवों को किया निलंबित, वित्तीय अनियमितता के चलते की कार्रवाई

[ad_1]

राजगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बीते पांच वर्षों में जमकर वित्तीय अनियमितताएं हुई। जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत विभिन्न निमार्ण कार्यो से संबंधित राशि आहरण करने के पश्चात भी कार्य नहीं कराए जाने के मामले में कलेक्टर हर्ष दीक्षित के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत राजगढ़ द्वारा जिले के 21 सचिवों को निलंबित किया है। जिसमें से अकेले 7 सचिव सारंगपुर के हैं। इनमें राजगढ़ के 2, ब्यावरा के 6, खिलचीपुर के 3, नरसिंहगढ़ के 3 सचिव शामिल हैं।

इन सचिव पर हुई कार्रवाई

निलंबित सचिवों में जनपद पंचायत सारंगपुर के मदनलाल चौहान तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत आसारेटापंवार, कमलकिशोर शर्मा तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत लीमाचौहान, पीरूलाल कटारिया तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत पाड़ल्यामाता, दिनेश परमार तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत रामपुरिया एवं देवकीनंदन शर्मा सचिव ग्राम पंचायत रामपुरिया, सूरजसिंह तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत सरेड़ी, रामचरण जाट तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत सराली के हैं।

इनके साथ ही जनपद पंचायत राजगढ़ के रामदयाल पिपलोटिया तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत बगा एवं रामबाबू प्रजापति सचिव ग्राम पंचायत बगा, जनपद पंचायत ब्यावरा के लाकेशसिंह चौहान तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत कुण्डीखेड़ा एवं मोहनसिंह सचिव ग्राम पंचायत कुण्डीखेड़ा, सीताराम दांगी तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत तलावली, राजेश सौंधिया तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत पाड़लीगुसाई, लक्ष्मण गिर तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत तरेना-59 एवं रमेशचन्द्र दांगी तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत तरेना-59, जनपद पंचायत खिलचीपुर के चम्पालाल लववंशी तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत कुशलपुरा, गोपालराम दांगी तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत कांकरिया, भगवान सिंह तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत छीपीपुरा, जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ के मनोहरलाल प्रजापति तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा, मोहन सोनगरा तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत बोकड़ी, लक्ष्मीचंद्र सेन तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत ताजपुरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button