वनकर्मियों पर हमले के आरोपी पकड़ाए: 11 अक्टूबर को गश्ती कर रहे रेंजर सहित टीम पर किया था गोफन, पत्थर, लाठी, डंडे से हमला, 8 वनकर्मी हुए थे घायल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • On October 11, The Patrolling Team, Including The Ranger, Was Attacked With Slings, Stones, Sticks, Sticks, 8 Forest Workers Were Injured.

बुरहानपुर (म.प्र.)37 मिनट पहले

गिरफ्तार आरोपी

नेपानगर क्षेत्र के सीवल बाकड़ी मार्ग पर जामुन नाला के समीप 11 अक्टूबर को वनकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों में से 3 आरोपियों को नेपानगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 2 आरोपियों को पहले और तीसरे को मंगलवार को पकड़कर नेपा थाने लाया गया।

इसे लेकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने टीम को सख्त हिदायत दी थी कि आरोपियों की जल्द धरपकड़ की जाएगी। जिसके बाद टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह है मामला

दरअसल 11 अक्टूबर को फॉरेस्ट रेंजर नावरा पुष्पेंद्रसिंह जाधव ने नेपा थाने में लिखित शिकायत की थी कि वन विभाग की साईंखेड़ा बीट में पेड़ों की कटाई की शिकायत मिलने पर वह और उनके साथ फॉरेस्ट गार्ड्स, एसएएफ व डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीम मौके पर जांच करने के लिए गई हुई था।

ग्राम जामुननाला के पास कुछ लोगों ने उनकी टीम पर लाठी, डंडे, पत्थर व गोफन से जान से मारने की नियत से हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए फॉरेस्ट टीम के वाहनों को भी पत्थर.डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। शिकायत पर थाना नेपानगर में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया।

यह आरोपी पकड़ाए

पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। मंगलवार को जामसिंह पिता नाटिया भिलाला उम्र 36 साल निवासी ग्राम साईंखेड़ा को 16 अक्टूबर, नांटिया उर्फ डांसिंग माडिया उम्र 55 साल निवासी साईंखेड़ा को 17 अक्टूबर तथा दल सिंह पिता जवान सिंह भूरिया उम्र 47 साल निवासी ग्राम बाकड़ी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार साईंखेड़ा की फॉरेस्ट बीट में अभी भी लगभग 200 से अधिक वन अतिक्रमणकारी छिपे हुए हैं जिनसे संपर्क कर पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button