Chhattisgarh

CG BREAKING : छग से गुजरने वाली ये एक्स्प्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ देरी से होंगी रवाना, देखें पूरी लिस्ट….

रायपुर, 26 अप्रैल I आज रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के बामरा एवं धारुआडीहीए रेलवे स्टेशनो के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी।

रद्द होने वाली गाडियां:-

  1. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  2. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को 18113/18114 टाटानगर –बिलासपुर – टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  3. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12261 हावड़ा-सीएसटीएम दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रही।
  4. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  5. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-सीएसटीएम दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-

  1. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना की गयी।
  2. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल 03 घंटे 45 मिनिट देरी से रवाना की गयी।

Related Articles

Back to top button