55 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए: झाबुआ नगर पालिका चुनाव के कई वार्डों में बागी अब भी डटे रहे

[ad_1]

झाबुआ39 मिनट पहले

झाबुआ नगर पालिका चुनाव में अब 62 प्रत्याशी 18 वार्डों के लिए मैदान में है। 15 सितंबर गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन दिन भर काफी गहमागहमी का माहौल रहा। बीजेपी के लिए मुश्किलें ज्यादा थी क्योंकि एक ही वार्ड से कई दावेदारों ने यहां पर नाम निर्देशन पत्र जमा किए थे। बीजेपी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक समेत बीजेपी के आला नेता लगातार उम्मीदवारों से चर्चा कर उनके नाम वापसी करवाते रहें। नाम वापसी के बाद अब मैदान में 62 उम्मीदवार मौजूद हैं, इनमें से कई वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला है तो कई वार्डों में बीजेपी और कांग्रेस के बागी दोनों ही पार्टियों का गणित बिगाड़ सकते हैं।

नगर पालिका के 18 वार्डों की पूरी सूची, कौन किस पार्टी से चुनाव लड़ रहा है

वार्ड क्रं- 1 1- रेखा शर्मा, बीजेपी 2- निशा बारिया, कांग्रेस 3- संगीता पंवार, निर्दलीय (भूतपूर्व पार्षद), बीजेपी बागी 4- उमा उपाध्याय, निर्दलीय 5-नेहा लोकेन्द्र वर्मा,निर्दलीय

वार्ड 2 से 1- नरेन्द्र पंवार, बीजेपी 2- अब्दुल करीम , कांग्रेस 3-जाकिर कुरैशी, निर्दलीय 4- परवीन शेख, आप

वार्ड-3- 1- शोभा कटारा, बीजेपी 2- शाहीन कुरैशी, कांग्रेस 3- सायरा बानो, निर्दलीय (कांग्रेस बागी) 4- मुमताज सलीम शेख, आप

5- परवीन बी 6- साइना बी 7– निलोफर शेख

वार्ड-4- 1- कविता हेन्मेद्र राठौर, बीजेपी 2- फरीना शेख, कांग्रेस पूर्व पार्षद साबिर फिटवेल की बहू 3- नसीम बी सईद्दुल्ला खान, निर्दलीय ( कांग्रेस के बागी )

वार्ड 5- 1- जितेन्द्र पटेल, बीजेपी ( बीजेपी निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक), 2 – जितेन्द्र राठौड़, कांग्रेस 3- घनश्याम भाटी, निर्दलीय

वार्ड 6- 1- दीपा अजय सोनी ( पूर्व पार्षद अजय सोनी की पत्नी) 2- कविता रूनवाल, कांग्रेस

3 – अनिला बैस, निर्दलीय (बीजेपी बागी )

वार्ड-7- 1- शहनाज कुरैशी, बीजेपी 2- रोशन बी अब्दुल रशीद कुरैशी, कांग्रेस (पूर्व पार्षद की पत्नी ) 3- नसीब इस्माइल खान, निर्दलीय 4- नसीम जब्बार , आप

वार्ड-8 1- विजय चौहान,बीजेपी 2- किशोर आहूजा- कांग्रेस

वार्ड-9- 1 – लाखन सिंह सोलंक, बीेजेपी 2- विजय राजा पंवार, कांग्रेस

वार्ड 10- 1 – महेन्द्र तिवारी,बीजेपी ( पिछले चुनाव में बीजेपी से टिकट मिला हारे ) 2- गौरव सक्सेना,कांग्रेस (शहर कांग्रेस अध्यक्ष),

3- श्रीमति उषा गौरी येवले, पूर्व पार्षद, (कांग्रेस बागी ) 4- सुनील शर्मा, निर्दलीय (बीेजेपी के बागी ) 5- भेरू सिंह सोलंकी, निर्दलीय

वार्ड 11- 1- धर्मेश बामनिया, बीजेपी 2- धूम सिंह डामोर, कांग्रेस, भूतपू्र्व पार्षद, 3- फीलू ताहेड़- पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, 4 -अनिल मकवाना, निर्दलीय

वार्ड 12 1- विनय भाबर, कांग्रेस (एनएसयूआई जिलाध्यक्ष), 2- दिनेश परमार,बीेजेपी

वार्ड 13- 1- बसंती बारिया, बीेजेपी (2017 में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी उम्मीवार थी, चुनाव हार गई थी ), 2- हजा गुंडिया, कांग्रेस

वार्ड 14- 1- कविता शैलेष सिंगार, बीजेपी 2- रेखा हटिला,कांग्रेस

वार्ड-15- 1- शीला मकवाना, कांग्रेस 2- हेलन मेड़ा, बीेजेपी 3- सीमा जोनू डामोर, निर्दलीय

वार्ड-16- 1-पर्वत मकवाना,बीजेपी, भूतपूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, 2- संजय परमार, कांग्रेस

3- अविनाश डोडियार, निर्दलीय (कांग्रेस के बागी )

4- सज्जन भूरिया,बीजेपी के बागी 5- अनीता प्रताप भूरिया 6- प्रेमलता भूरिया,

वार्ड-17- 1- मालू डोडियार, कांग्रेस, पूर्व पार्षद, 2- जमना वाखला,बीजेपी, भूतपूर्व पार्षद 3- बसंती डामोर, कांग्रेस की बागी

वार्ड-18- 1- नरेन्द्र राठौरिया,बीजेपी, पूर्व पार्षद निर्दलीय चुनाव जीते थे, 2- भूरालाल पिठवा, कांग्रेस

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button