20 साल के युवक ने लगाई फांसी: पिता से कहासुनी के बाद खेत पर सोने का बोल कर निकला था उमेश, पेड़ पर लटका मिला शव

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- After An Argument With His Father, Umesh Had Come Out On The Farm Saying Gold, Dead Body Found Hanging On The Tree
निवाड़ी27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

निवाड़ी जिले के कोतवाली अंतर्गत ग्राम देवेंद्र पुरा में पिता से मामूली कहासुनी के बाद 20 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक का शव खेत पर मौजूद एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।
बता दें कि पिता की डांट एक लड़के के मन में इतना घर कर गई कि उसने मौत का राह चुन ली। बुधवार रात को उमेश की अपने पिता माताल पाल से किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। गुस्से में उमेश खाना खाने के बाद खेत पर सोने के लिए चला गया।

गुरुवार सुबह उमेश के परिजनों को गांव वालों से सूचना मिली कि उमेश ने फांसी लगा ली। परिजन जैसे ही खेत पर पहुंचे तो उमेश का शव पेड़ पर रस्सी के सहारे लटक रहा था। मामले में सरपंच प्रतिनिधि राहुल यादव ने बताया कि पिता से मामूली कहासुनी के बाद उमेश ने यह कदम उठाया है। वहीं पुलिस को सूचना दे दी गई है।
बहरहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि युवक ने किस कारण से आत्महत्या की है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी भेज दिया है
Source link