Chhattisgarh
CG BREAKING :किसान को हाथी ने उतारा मौत के घाट…

जशपुर,07 अगस्त । छत्तीसगढ़ के जशपुर वन मंडल में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत हैं. बगीचा वनपरिक्षेत्र में आज एक और किसान को हाथी ने मौत के घाट में उतार दिया है. किसान की लाश टुकड़ो में मिली है. वहीं घटनास्थल पर अभी भी हाथी मौजूद है, जिसकी वजह से मृत किसान के शव को नहीं निकाला जा सका है.घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार, बगीचा वनपरिक्षेत्र के खंताडांड़ में किसान खेत से काम कर घर लौट रहा था तभी हाथी ने उसपर हमला कर दिया. हाथी ने उसके शव के टुकड़े कर दिए. मृतक का नाम अब्राहम तिर्की उम्र 50 वर्ष बताया जा रहा है. बीते एक सप्ताह में बगीचा वनपरिक्षेत्र में हाथी के हमले में यह दूसरी मौत है. घटना स्थल पर अभी भी हाथी मौजूद हैं. जिसकी वजह से किसान के शव को नहीं निकाला जा सका है.
Follow Us