Chhattisgarh

गुरु पूर्णिमा श्री दूधाधारी मठ में 10 जुलाई को

श्री दूधाधारी मठ में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाई जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जुलाई दिन गुरूवार 2025, तद्नुसार अषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का पर्व परंपरागत रूप से आयोजित होगा।

सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे के बीच भगवान की मंगल श्रृंगार आरती संपन्न होने के पश्चात महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज श्री दूधाधारी मठ रायपुर में ही रहकर श्रद्धालु भक्तों से सुबह 9:00 बजे से भेंट मुलाकात करेंगे। गुरु पूजन का मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे संपन्न होगा‌। नगर एवं दूर दराज के क्षेत्रों से आए हुए दीक्षार्थियों को गुरु दीक्षा प्राप्त होगी। 1:30 बजे श्रद्धालु भक्तगण को भगवान रघुनाथ जी का भोजन प्रसाद प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button