Chhattisgarh

CG ACCIDENT NEWS: जांजगीर चांपा में दर्दनाक हादसा :अंधेरे में सड़क में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, युवक की मौत

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत सेमरा में एक युवक की मौत हो गई है जो ग्राम मुडपार से सेमरा की ओर अपने घर वापस आ रहा था तभी सेमरा निवासी केदार साहू का ट्रैक्टर उसके घर के सामने के रोड़ में खड़ी थी अंधेरे में दिखाई नहीं देने के कारण ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा कर हिमांशु कश्यप उर्फ बाबा की मौत हो गई।

ट्रैक्टर मालिक के द्वारा सी सी कैमरा लगाया गया है पर घटना के बाद कैमरा खराब होने की बात कही है ट्रैक्टर की ट्राली से सर में चोट लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना दिनांक 11/04/2024 लगभग शाम सात और आठ के बीच की है घटना के प्रत्यक्ष दर्शी हरनारायण निवासी हिरा गढ़ ने बताया कि घटना घटने के समय वह हिमांशु कश्यप के पिछे ही भवतरा से आ रहा था तभी ट्रैक्टर की ट्राली से टकराने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई सामाचार चलाए जाने तक ट्रैक्टर और ना ही दूर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिल थाने नवागढ़ लाई गई है।

Related Articles

Back to top button