Chhattisgarh
नवरात्र महोत्सव- 2022 VIDEO,बालको नगर के सेक्टर 0 3 में डांडिया की धूम है डांडिया के पांडाल, युवक-युवतियां ले रहे हैं बढ़ चढ़कर हिस्सा
कोरबा, 02 अक्टूबर(वेदांत समाचार)| बालको नगर के सेक्टर 3 कॉलोनी, शाम ढलने के साथ ही माता रानी के सजे दरबार में रंग बिरंगे परिधानों में सजधज कर बालिकाएं व युवतियां हाथों में डांडिया लेकर गरबा नृत्य करने में जुट जाती है। इसके साथ ही शुरू होने वाला गरबा डांडिया रास का सिलसिला देर रात तक चलता है, और युवतियां माता रानी के भजनों और ,गुजराती गानों पर हाथों में डांडिया लेकर गरबा खेलने का आनंद ले रही है।
शारदीय नवरात्र महोत्सव की धूम चल रही है। शहर में इन दिनों जगह जगह मां अंबे की आराधना,शक्ति और उपासना के दरबार सजे हुए हैं, साथ ही शाम ढलते ही शहर में गरबा व डांडिया की खनक सुनाई देने लगती है। जिससे नगर की समूची आबोहवा धर्ममय हो जाती है।
Follow Us