बच्चा चोरी का शक, 3 साधुओं की जमकर पिटाई
दुर्ग। बच्चा चोरी के शक में लोगों ने 3 साधुओं की जमकर पिटाई कर दी। इतना पिटाई किया कि तीनों साधुओं को चोट लगी, जिससे उनके चेहरे और सिर से खून निकलने लगा। मारपीट का वीडिया सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।हालांकि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और तीनों साधुओं को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आये। फिलहाल घटना की जांच कीजा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना दुर्ग के भिलाई 3 थाना क्षेत्र की है। आज सुबह तीन साधू मांगने के लिए चरोदा पहुंचे थे। इस दौरान मोहल्ले के किसी बच्चे से वे तीनों बात करने लगे। इतने में मोहल्ले के लोग बच्चा चोर की शक में तीनों की पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों साधुओं को लोगों की भीड़ से निकालकर उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया। घटना में तीनों साधुओं के चेहरे और सिर पर चोट लगी,जिससे तीनों लहूलुहान थे। पुलिस तीनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची यहां पर उपचार ले बाद थाने लेकर आई है।
