Jio लाया धमाकेदार Offer! अपने यूजर्स को दे रहा 10 लाख रुपए के Gifts, जल्दी उठाएं फायदा
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए और पुराने जुड़े रखने के लिए तरह-तरह के आकर्षक ऑफर लाती रहती है। अब Jio अपनी 6वीं सालगिरह के मौके पर आपको लाखपति बनाने का ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स सिर्फ रिचार्ज करा कर लाखपति बन सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये ऑफर और कैसे आप 10 लाख रुपए तक के इनाम जीत सकते हैं:
जियो का ये खास एनिवर्सरी ऑफर 6 सितंबर से 11 सितंबर, 2022 तक वैलिड है। इस ऑफर के तहत जियो के प्लान से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को हर दिन 10,00,000 रुपये या 10 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा।
इस ऑफ़र अवधि के बीच 299 रुपये या उससे अधिक की प्रीपेड प्लान्स के साथ रिचार्ज करने वाले ग्राहक 10 लाख रुपए तक के गिफ्ट जीतने के पात्र होंगे। जियो ने कहा कि यह ऑफर तमिलनाडु सर्कल के यूजर्स के लिए लागू नहीं है। बाकी भारत भर के Jio यूजर्स इस ऑफ़र का लाभ उठाने और प्राइज जीतने के पात्र होंगे। ऑफ़र के अन्य नियम और शर्तों को Jio द्वारा अपने ट्विटर पोस्ट पर विस्तृत नहीं किया गया था। 5 सितंबर 2022 को जियो ने कारोबार में छह साल पूरे किए। यह ऑफर लाइव है, और रिचार्ज करने वाले ग्राहक टेल्को से कुछ प्राइज जीतने में सक्षम होंगे।इस ऑफर के तहत कंपनी अपने 2,999 रुपये वाले प्लान पर 6 अडिशनल बेनिफिट दे रही है। इस प्लान को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को फ्री में 75जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी रिलायंस डिजिटल से 5 हजार रुपये की शॉपिंग पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।
