Chhattisgarh

BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ सहित 21 राज्यों में CBI की छापेमारी

रायपुर। ,25 सितम्बर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में छापेमार कार्रवाई की। सीबीआई की टीम ने दिल्ली में रजिस्टर्ड अपराधो के चलते रायपुर के सरस्वती नगर औऱ कोटा क्षेत्र से दो आरोपियों क़ो गिरफ्तार किया।ऑपरेशन मेघ चक्र की कार्रवाई में बाल यौन शोषण सामग्री(CSAM) को डाउनलोड करने/प्रसारण करने से संबंधित दो मामलों में 21 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 59 स्थानों पर छापेमरी की गई।इस छापेमारी में 50 से ज्यादा संदिग्धों के पास से लेपटॉप, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित औऱ भी कई सामान बरामद किये गए।

एक श्रमसाध्य(painstaking) एवं सावधानीपूर्वक (meticulous) आपरेशन मेघचक्र नाम से कार्यवाई करते हुए, सीबीआई ने सीएसएएम (बाल यौन शोषण सामग्री) को डाउनलोड करने/प्रसारण करने से संबंधित दो मामलों में 21 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 59 स्थानों पर आज राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक तलाशी ली जिनमे फतेहाबाद (हरियाणा); देहरादून (उत्तराखंड); कच्छ (गुजरात); गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश); मुर्शीदाबाद (पश्चिम बंगाल); मुंबई, पुणे, नासिक, ठाणे, नांदेड़, सोलापुर, कोल्हापुर और नागपुर (महाराष्ट्र); रांची (झारखंड); चित्तूर (आंध्र प्रदेश); कृष्णा (आंध्र प्रदेश); राम नगर (कर्नाटक); कोलार (कर्नाटक); फरीदाबाद (हरियाणा); हाथरस (उत्तर प्रदेश); बेंगलुरु; कोडगु; रायपुर (छ.ग.); नई दिल्ली; चेलक्कारा (केरल); डिंडीगुल (मदुरै); गुरदासपुर और होशियारपुर (पंजाब); चेन्नई; धनबाद; राजकोट; गोवा; हैदराबाद; अजमेर; जयपुर; कुड्डालोर (तमिलनाडु); मल्लापुरम (केरल); लुनवाड़ा (गुजरात); गोधरा (गुजरात); गुवाहाटी; धीमाजी (असम); ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश); बर्धमान (पश्चिम बंगाल); महाराजगंज (उत्तर प्रदेश); सारण (बिहार); भागलपुर (बिहार); अगरतला (त्रिपुरा); मंडी (हिमाचल प्रदेश) आदि शामिल हैं ।

Related Articles

Back to top button