परिजनों ने जताया हत्या का संदेह: रीवा में खेत पर मिली संदिग्ध अवस्था में युवक की लाश, शरीर में चोट के निशान नहीं, अब होगी फॉरेंसिक जांच

[ad_1]
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- मनगवां थाना अंतर्गत तिवनी नहर के समींप का मामला
रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत तिवनी नहर के समींप एक खेत में लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने परिजनों को अवगत कराने के बाद पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। हालांकि प्रथमदृष्टया जांच में हादसा प्रतीत हो रहा है। जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। ऐसे में लाश को मनगवां अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है।
मनगवां पुलिस का कहना है कि रविवार की शाम अंधेरा हो जाने के कारण एफएसएल टीम नहीं पहुंच पाई है। अब सोमवार की सुबह फॉरेंसिक यूनिट घटनास्थल में जाकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र करेगी। इसके बाद दोपहर के बाद पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ये है मामला
मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि रविवार की शाम तिवनी नहर के समीप लाश मिलने की सूचना आई थी। मौका-मुआयना करने के बाद मृतक की शिनाख्त राहुल उर्फ प्रभात पाण्डेय पुत्र बुद्धसेन पाण्डेय 35 वर्ष निवासी आलमगंज के रूप में हुई है। लाश मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लाश को मर्चुरी में रखवाया है।
अब आगे की प्रक्रिया सोमवार की सुबह की जाएगी। गांव वालों का कहना है कि एक दिन पहले उसे कपड़े उतारकर भागते देखा गया था। वहीं शाम तक लाश मिल गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण में कोई संदिग्ध गतिविधियां नहीं दिखी है। फिर भी परिजनों की आशंका को दूर करने के लिए एफएसएल टीम की सोमवार को मदद ली जाएगी। इसके बाद पीएम होगा।
Source link