Chhattisgarh

BREAKING News:कोरबा में युवक की सड़ी-गली लाश मिली, 6 दिन से घर में बंद था

कोरबा के कोतवाली थाना अंतर्गत इंदिरा नगर मोहल्ले में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। लाश करीब 5 से 6 दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है।

मृतक की पहचान अजय राजपूत उर्फ पप्पू के रूप में हुई है, जो कि एक टेंट हाउस में काम किया करता था। वह पिछले 6-7 दिन से कम पर नहीं गया था। उसकी लाश शनिवार को उसके घर में मिली।

मृतक की बुआ के बेटे प्रकाश राजपूत ने आसपास के लोगों से जानकारी मिलने और घर से बदबू आने की खबर मिलने पर कोतवाली जाकर सूचना दी थी। शनिवार रात को पुलिस ने आकर ताला बंद कर दिया था। आज सुबह ताला खोलकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई। मौके पर कोतवाली से asi टंकेश्वर यादव और चक्रधर सिंह ने पहुंचकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम मृतक अजय का भाई अक्षय राजपूत किसी काम के सिलसिले में रायपुर जाने के लिए घर से निकल गया था और रात के वक्त अजय घर लौटा था, इसके बाद से वह किसी को नजर नहीं आया। उसके घर का मुख्य दरवाजा ओढ़ाया हुआ हालत में था, ना तो बाहर से और ना ही अंदर से बंद था।

शनिवार को ज्यादा ही बदबू आने पर कुछ लोगों ने दरवाजे से झांक कर देखा तो भीतर वह मृत हालत में नजर आया। इसके बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। अजय राजपूत की मौत किन हालातो व किस कारण से हुई है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से ही पता चलेगा। फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है। सूचना मिलने के बाद उसका भाई अक्षय रायपुर से कल ही कोरबा लौट आया है।

Related Articles

Back to top button