National

BREAKING: इनकम टैक्स का छापा, 425 करोड़ की बात आई सामने

लखनऊ,10सितम्बर। सामान्य घड़ी की दुकान चलाने वाले के घर आयकर टीम का छापा से बुधवार को पूरे जिले में सनसनी रही। लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि इस आदमी के पास ऐसा कौन सा माल है, घंटों तक पड़ताल चली। ‘अपना देश पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल माबूद इदरीसी के यहां बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने घर का दरवाजा बंद कर 14 घंटे तक जांच की थी। कोतवाली नगर के मेजरगंज (खैराबाद) मोहल्ले में सड़क किनारे ही अब्दुल माबूद का मकान है, इसी में पार्टी दफ्तर भी है। कई चुनाव लोकसभा-विधानसभा और नगरपालिका अध्यक्ष पद का लड़ने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली। बुधवार को अब्दुल माबूद का नाम आयकर रेड के बाद हर किसी की चर्चा का केंद्र बन गया। रेड पड़ते ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर कई एक ने तो यहां तक कह डाला की नोट गिनने के लिए मशीन मगाई गई है। हालांकि टीम वापस गई तो कुछ कागजात ही लेकर गई। अब्दुल माबूद ने बसपा से राजनीति की शुरुआत की। साल 2013 में अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन कराया और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। उन्होंने गुजरात में अब्दुल रज्जाक नाम के व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। इस शख्स ने पार्टी में घुसते ही काला धन चंदे के रूप में लेकर इसे सफेद बनाने का धंधा शुरू कर दिया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पार्टी के एकाउंट में लगभग 425 करोड़ रुपये का अबतक टर्नओवर हुआ। कहा तो ये भी जा रहा है कि चंदे के नाम पर आया ये धन करीब पांच प्रतिशत कमीशन काटकर ये हवाला कारोबारियों को वापस किया जाता था।

Related Articles

Back to top button