BEO कार्यालय में फंदे पर लटका मिला सफाईकर्मी के बेटे का शव, 6 महीने पहले हुई थी शादी…

बालोद, 21 जुलाई/ छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के बीईओ कार्यालय में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब युवक की फांसी के फंदे पर लाश लटकी हुई मिली। मृतक की पहचान सफाईकर्मी के बेटे सतीश यादव के रूप में हुई है। घटना से दफ्तर में हड़ंकप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना गरूर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सतीश की मां लक्ष्मी यादव हड़ताल पर गई थी, जिसके चलते सतीश पिछले तीन-चार दिनों से बीईओ कार्यालय में काम करने आ रहा था। उसी के पास कार्यालय की चाबी थी। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात सतीश ने कार्यालय में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सतीश की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी।
सोमवार सुबह दफ्तर खुलते ही कर्मचारियों को सतीश का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. गुरूर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।